Search This Website

Monday, 31 October 2022

अच्छी नींद के लिये घरेलु उपाय | Good Sleep Tips In Hindi

अच्छी नींद के लिये घरेलु उपाय | Good Sleep Tips In Hindi

अच्छी नींद के लिये घरेलु उपाय  Good Sleep Tips or Achi neend ke upay in hindi

  • संतुलित नींद क्या हैं ?
  • नींद संबंधी परेशानियाँ क्या हैं ?
  • नींद संबंधी परेशानियों के कारण क्या हैं ?
  • कम अथवा ज्यादा नींद के नुकसान
  • नींद कम करने के घरेलु उपाय |
  • नींद बढ़ाने के लिए घरेलु उपाय |
  • अच्छी नींद के फायदे |

नींद संबंधी परेशानी स्वास्थ्य पर बुरा असर डालती हैं, जिसके कारण थकावट और बैचेनी बनी रहती हैं | नींद एक आवश्यक चीज़ है, शरीर के लिए कम और ज्यादा नींद शरीर की क्रियाओं को असंतुलित करती हैं |


क्या हैं अच्छी नींद ( What is Good Sleep)

  • बच्चों के लिए 9 से 10 घंटे |
  • युवाओं के लिए 7 से 8 घंटे |
  • वृद्धो के लिए 5 से 6 घंटे |

उपरोक्त दिए आकंड़ो के अनुसार नींद लेने से तन में स्फूर्ति रहती हैं और दिमाग में शीतलता बनी रहती हैं |पर्याप्त नींद गहरी और शांत होना ही संतुलित नींद हैं |


नींद संबंधी दो परेशानी होती हैं  (Tips  Of Bad Sleep )

  • ज्यादा नींद आना
  • कम नींद आना

नींद कम अथवा ज्यादा आने से होने वाली परेशानी  (Disadvantages Of Bad Sleep)

  • मन अशांत रहता हैं | बात- बात पर गुस्सा आता हैं | काम या पढ़ने में दिमाग नहीं लगता |
  • भूख कम लगती हैं जिससे कमज़ोरी आती हैं |
  • पाचन क्रिया सही नहीं रहती हैं |
  • सिर दर्द एवम शरीर दर्द |
  • नींद कम आने से वजन बढ़ने लगता हैं |
  • चेहरा मुरझाने लगता हैं |
  • कभी कभी चक्कर आने जैसी समस्या बढ़ जाती हैं | यह परेशानी दिमाग पर गहरा असर डाल सकती हैं क्यूंकि संतुलित नींद से शरीर और दिमाग चुस्त दुरुस्त रहता हैं जिससे जीवन के हर क्षेत्र में मनुष्य का रुझान बढ़ता हैं |

नींद ज्यादा आने के कारण (Reasons Of Bad Sleep)

  • मन का एकाग्रचित्त ना होना |
  • दिनचर्या असंतुलित होना |
  • एक बार में 7 से 8 घंटे की नींद ठीक से ना होना |
  • मधुमेह के रोगियों को अधिक नींद आती हैं |

नींद ना आने के कारण :

  • मानसिक तनाव
  • अत्यधिक थकावट
  • पेट ख़राब होना
  • दिनचर्या संतुलित ना होना | अर्थात सोने,उठने एवम खाने पीने का कोई निश्चित समय ना होना |

मानसिक तनाव एक बहुत बड़ा कारक हैं जिसके कारण नींद कम आती हैं |

अत्यधिक नींद कम करने के आसान घरेलु उपाय

क्रमांकउपायअन्य लाभ
1बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि अगर सुस्ती बनी रहे और नींद आये तब पान में एक लोंग लपेट कर चबा-चबा कर खाना चाहिये |नींद कम होगी, आलस कम होगा, सिर दर्द अथवा भारीपन कम होगा, साथ ही पढ़ने में रूचि बनी रहेगी अर्थात पढ़ते वक्त नींद नहीं आएगी |
2सुबह- सुबह लेमन टी अर्थात चाय पत्ती, गरम पानी के साथ नींबू डालकर बिना दूध की चाय बनाकर पिए |इससे ताजगी बनी रहेगी, नींद दूर जायेगी, दिमाग दुरुस्त होगा|
3वज्रासन दोनों पैरो को मोड़ कर समान रूप से उन पर वजन डालकर बैठने की आदत बनाये इससे दिमाग और शरीर चुस्त रहता हैं |नींद कम आएगी, पेट के रोग कम होंगे, एकाग्रता बढ़ेगी
4ठंडे पानी से आँखे,चेहरा एवम पैर धोये |नींद कम होगी, ताजगी महसूस होगी, मन प्रसन्न होगा

जिस तरह नींद ज्यादा आने से व्यक्ति में आलस और बैचेनी बनी होती हैं उसी तरह नींद ना आने से भी मनुष्य को बहुत तकलीफ होती हैं |

पर्याप्त अथवा अच्छी नींद आने के आसान घरेलु उपाय  (Neend Ke Liye Gharelu Upay):

क्रमांकउपायअन्य लाभ
1सोने से पहले पैरो को गरम पानी से धोयेइससे थकावट दूर होगी और नींद आएगी |
2पैरो के तलवे में सरसों के तेल की मालिश करें | बाये हाथ से दायें पैर के तलवे में एवम दायें हाथ से बायें पैर के तलवे में |इससे रक्तचाप नियंत्रित रहता हैं और नींद अच्छी आती हैं |
3सलाद  में कच्चा प्याज खाने से भी नींद अच्छी आती हैं |इससे नींद आती हैं मानसिक शांति मिलती हैं |
4पुदीने की पत्ती को पानी में उबालकर पीने से भी नींद आती हैं |दिमाग शांत होता हैं इससे पाचन क्रिया भी ठीक रहती हैं |
5रात को कुनकुना दूध पीयेंनींद अच्छी आती हैं साथ ही पेट साफ़ रहता हैं |

अच्छी नींद के लिये घरेलु उपाय (Good Sleep Tips In Hindi)

  • हमेशा रोज एक ही समय में सोना चाहिए और उठना चाहिए. चाहे छुट्टी हो या वीकेंड, रोज सोने का समय एक ही रखें, और उठने का भी. इससे आपकी आदत ही बन जाएगी और आपको उस समय में खुदबखुद नींद आएगी.
  • लेटने के बाद अगर 15 min तक नींद नहीं आती है तो उठ जाएँ और कुछ ऐसा करें जिससे आप रिलैक्स महसूस करें. थोड़ी देर बाद थकान महसूस होगी और आपको नींद आने लगेगी.
  • कभी खाली पेट नहीं सोना चाहिए. भूख के कारण भी आपको नींद नहीं आएगी.
  • अधिक ड्रिंक लेकर भी नहीं सोना चाहिए, इससे रात में कई बार आपकी बाथरूम के लिए नींद खुलेगी, जिससे नींद ख़राब होगी.
  • निकोटिन, कैफ़्रिन एवं अल्कोहल अच्छी नींद में रूकावट पैदा करते है. इसे लेने के बाद आपको पीसफुल नींद नहीं आएगी. अल्कोहल लेने के बाद शुरुआत में तो आपको नींद आएगी, लेकिन रात में ये अच्छी नींद नहीं लाता है.
  • सोने से पहले रोज एक ही जैसी चीज करें. जैसे अगर आप सोने से पहले बुक पढ़ते है, या आरामदायक म्यूजिक सुनते है, या गर्म पानी से नहाते है, तो रोज ही ये काम करें. ऐसा करने से ये आपकी आदत बन जाएगी, और इसके होते ही आपको नींद आने लगेगी.
  • इलेक्ट्रॉनिक आइटम से रात को सोने से पहले दुरी बनाये. इसे अपनी आदत में शामिल न करें.
  • सोने का माहोल बनाये, मतलब बिस्तर जमाये, लाइट बंद करें, इससे कुछ देर बाद खुद ही नींद आने लगेगी.
  • रात को 10 min टहलने से भी अच्छी नींद आती है.
  • शाम को योग करने से भी, रात को अच्छी नींद आती है.
  • रात को भारी खाने से बचें, हल्का खाना ही खाए, वो सोने के कम से कम 3 घंटे पहले खा लें.
  • अपने मन को शांत रखे, मन में आने वाले बुरे विचारों को दिमाग से निकालें, उसकी अपेक्षा दिन में जो अच्छा हुआ उसके बारे में सोचें.
  • प्राथना करके सोने की आदत डालें, सोने से पहले उस दिन के लिए परमेश्वर का शुक्रिया करें, अपने मन की सारी बातें उनसे बोलें, और शांत मन से सोने की कोशिश करें.
  • दिन में सोने की आदत को अलविदा कहें.

अच्छी नींद के फायदे (Benefits Of Good Sleep )

  • पाचन तंत्र सुचारू रहता हैं |
  • शरीर का वजन संतुलित रखने में महत्वपूर्ण कारक हैं |
  • तन और मन खुशमिजाज रहता हैं |
  • एकाग्रता बढ़ती हैं |
  • चिंतामुक्त शरीर रहता हैं |
  • सिर दर्द और अंगो के दर्द से राहत मिलती हैं |
  • स्फूर्ति बनी रहती हैं |
  • रोगों के प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती हैं |

Tips For Good Sleep In Hindi इस एक पोस्ट में नींद से संबंधी लगभग सभी समस्याओ के बारे में बताया गया है|  नींद एक जरुरी करार हैं अगर इन सभी घरेलु उपचार से आपको राहत नहीं मिली हैं, तब किसी डॉक्टर से जरुर सम्पर्क करे | नजरअंदाज ना करे |

No comments:

Post a Comment