What is Google | Benefits Of Google
Google एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से हम लोग दुनिया की यानी कि पूरे पृथ्वी की किसी भी चीज के बारे में पूरी गंभीरता के साथ जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। गूगल एक बहुत ही बड़ी कंपनी है एक बहुत ही बड़ी जरिया है जो कि हमारे जीवन के लिए आजकल किस जिंदगी के लिए बहुत ही एक महत्वपूर्ण हिस्सा हो चुकी है। यह बोला जा सकता है कि गूगल के बिना हमारे जो जीवन है वह अधूरी हो जाती है। तो आसान भाषा में बोला जाए गूगल एक हमारे जीवन का अंश हो चुका है। तो चलिए आप जानते हैं गूगल के कुछ सुविधाओं के बारे में इस पोस्ट के माध्यम से।
About Google :-
Google is the biggest search engine website in the world. गूगल के CEO है श्रीमान सुंदर पिचाई जोकि इंडिया देश के रहने वाले हैं। उन्होंने ठान लिया था कि मैं एक ऐसा जरिया बना लूंगा जिस के मदद से इस पूरे पृथ्वी के हर एक लोग हर एक चीजें के बारे में पूरी जानकारी गंभीरता के साथ प्राप्त कर सके। इसीलिए उन्होंने एक वेबसाइट बनाया खुद से जिसका नाम दिया गूगल। इसके बाद उन्होंने अपने गूगल वेबसाइट को मैनेज करने के लिए बहुत सारे लोगों को काम पर लिया और इस वेबसाइट को मैनेज करने के लिए एक भी मौका नहीं छोड़े। धीरे धीरे जितना दिन हुआ उतना उसका वेबसाइट आगे बढ़ता रहा और एक समय इस पूरे पृथ्वी की पूरे इंटरनेट की जितना भी वेबसाइट है सबसे बड़ा वेबसाइट और सबसे बड़ा सर्च इंजिन में 1 स्थान प्राप्त कर चुका है जो कि इससे पहले बहुत सारे ऐसे जरिया था जिस के थ्रू जिसके मदद से हम लोग सर कुछ चीजों के बारे में जान सकते थे लेकिन वह सारा वेबसाइट को एक झटके में इन्होंने पीछे छोड़ के सबसे बड़ा सर्च इंजन बन गया। इन्होंने कहीं बड़े-बड़े कंपनियों को अपने काम से योगदान करवाया और उनके सारे प्रोडक्ट के अंदर इनका एक अलग से योगदान दिया। जिससे उनका जो प्रोडक्ट उसको जो लोग व्यवहार करेगा उनको गूगल की पूरी सुविधा अलग से मिल सके और इनका गूगल वेबसाइट और भी जनप्रिय हो सके लोगों के घरों में पहुंच सके और लोग इसका लाभ उठा सके।
Google Products :-
तो चलिए आप जानते हैं गूगल के कुछ प्रोडक्ट के बारे में जो कि गूगल खुद प्रोवाइड करता है ऑफिशियल ई। Google application, Google drive, YouTube, Google map, Google duo, Gmail etc. यह सारा चीज है गूगल के ही अपना खुद का प्रोडक्ट है जिस के थ्रू उनका कंपनी चलता है। और भी बहुत सारे प्रोडक्ट्स है गूगल के अपने जो कि मैं आगे चलते आपको बताऊंगा तो चलिए आप जानते हैं गूगल के कुछ सुविधाओं के बारे में जो कि हमारे काम आने वाली है।
Google Benefits :-
गूगल एक ऐसा वेबसाइट है जहां पर अगर हम कुछ भी लिखकर सर्च करते हैं तो तुरंत गूगल उस चीज के बारे में पूरी जानकारी हमें दे देता है तुरंत जिसके मदद से किसी भी चीज हो जो कि हमें पहले से पता हो या फिर कोई अनजान चीज हो या फिर किसी चीज के बारे में हमें जानकारी प्राप्त करना हो तो वह सारा कुछ चीजों के बारे में गूगल हमें पूरा एकदम डिटेल्स के साथ बताता है जो कि कहीं और आपको देखने को नहीं मिलेगा। अगर आप एक छात्र हो या फिर छात्री हो तो आप अगर पढ़ाई करते हो अपनी किताबों पर तो वह किताबों जो लिखा गया है वह भी गूगल के माध्यम से ही तथ्य हासिल करने के बाद वहां पर दिया गया है इसका मतलब अगर आप पढ़ाई करना चाहते हो या फिर शिक्षा हासिल करना चाहते हो तो गूगल के अलावा और कोई चीज आपको नहीं मिलेगा मतलब गूगल से अच्छा चीज आपको कहीं नहीं मिलेगा। गूगल पर अगर किसी भी चीज आपको जाना हो छोटे से बड़ा जो भी चीज हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है आपको तुरंत उस चीज के बारे में पूरी पृथ्वी भी में जितना भी तथ्य है वह सारा चीज है गूगल आपको तुरंत कुछ ही सेकेंड के अंदर आपके सामने दिखा देगा और आप उसे बहुत ही आसानी से शिक्षा हासिल कर सकते हो। आपको किताब खरीदने के लिए पैसा लगता है दुकान जाना पड़ता है लेकिन अगर आप गूगल करते हो तो इसके लिए आपके पास सिर्फ एक मोबाइल होना जरूरी है और उस मोबाइल के अंदर इंटरनेट की सुविधा होना जरूरी है या फिर आपके पास अगर कंप्यूटर है तो बहुत ही अच्छी बात है उसके माध्यम से आप किसी भी चीज के बारे में शिक्षा हासिल कर सकते हो गूगल के माध्यम से। बाजार पर कभी-कभी बहुत सारे किताब मिलने पर असुविधा हो जाता है लेकिन गूगल पर आप एक ही क्लिक के अंदर सारा कुछ चीजें एक साथ पा सकते हो जो कि आपको और कहीं नहीं मिलने वाला है।
Best Earning Platform :-
गूगल हमें तथ्य तो देता है इसके साथ-साथ कमाई करने का भी सुविधा प्राप्त करने का मौका देता है जैसे कि हम कहीं पर भी काम करते हैं तो इसके लिए हमें मेहनत लगता है हमें कहां कहीं पर जाना पड़ता है कर्मसंस्थान पर ढूंढना पड़ता है पढ़ाई करना पड़ता है लेकिन अगर आप ऑनलाइन काम करना चाहते हो तो उसे आप गूगल के द्वारा कर सकते हो वह भी घर बैठे। इसके लिए आपको कहीं और जाने का जरूरत नहीं है गूगल आपको मौका देगा घर बैठे काम करने का जिस पर आप बाहर से भी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं अगर आप यहां पर थोड़ा बहुत नॉलेज लेते हैं ज्ञान प्राप्त करते हैं और गूगल को उनके नियम के अनुसार पालन करते हैं तो आप यहां से बहुत ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। इसके लिए ना ही आपको बाहर कहीं काम करने का जाने का जरूरत है ना ही किसी से बात करने का झगड़ा करने का जरूरत है घर बैठे हमने अपने मन मुताबिक काम करो जब मन चाहे तब काम करो गूगल आपको पैसा पे करेगा। तू यह बहुत ही एक अच्छा चीज है जो कि हमें कमाई करने का भी मौका देता है गूगल।
तू बस आज के पोस्ट के माध्यम से हम आप तक यही बात पहुंचाना चाहते थे कि गूगल आखिर क्या है गूगल से हमें क्या फायदा हो सकता है तो चलिए फिर मिलते हैं ऐसे ही और एक नए पोस्ट के माध्यम से मेरी तरफ से आज के लिए बस इतना ही।
धन्यवाद।
Google is an American multinational technology company that specializes in Internet-related services and products. It is one of the Big Five companies in the American information technology industry, with Amazon, Apple, Meta, and Microsoft being the others.
Google was founded in 1998 by Larry Page and Sergey Brin, two Ph.D. students at Stanford University, in California. The company's mission statement is "to organize the world's information and make it universally accessible and useful."
Google's most popular product is its search engine, which is the most used search engine in the world. Google also offers a variety of other products and services, including Gmail, Google Maps, Google Drive, Google Docs, Google Sheets, Google Slides, Google Chrome, and YouTube.
Google's benefits to users include:
- Fast and reliable search results
- A wide range of products and services
- An easy-to-use interface
- Customizable settings
- A commitment to privacy and security
Google's benefits to businesses include:
- A large and engaged audience
- A variety of advertising options
- A powerful platform for marketing and promotion
- A commitment to innovation and creativity
Google is a global leader in the technology industry, and its products and services are used by billions of people around the world. The company is committed to providing its users with the best possible experience, and it is constantly innovating to improve its products and services.
No comments:
Post a Comment