लोनावाला के 10 बेहतरीन पर्यटन स्थल: जानिए यहाँ घूमने-फिरने के अलावा आप मनोरंजन के लिए और क्या कर सकते हैं
लोनावाला मुंबई और पुणे के नजदीक एक बेहद लोकप्रिय जगह है, जहाँ लोग वीकेंड में दिलो-दिमाग को तरोताजा करने के लिए आना पसंद करते हैं। यहाँ हम जानेंगे कि लोनावाला में घूमने-फिरने के लिए 10 सबसे अच्छी जगहें कौन सी हैं, साथ ही आप मनोरंजन के लिए और क्या कर सकते हैं।
लोनावाला महाराष्ट्र का एक जाना-माना हिल स्टेशन है जहाँ घूमने के लिए एक से बढ़कर एक टूरिस्ट प्लेस मौजूद हैं – जिसमें बेहद खूबसूरत झरने, दिल को लुभाने वाली झीलें, किले और इसी तरह की बहुत सी देखने लायक चीजें शामिल हैं। इस लेख में हमने आपके लिए लोनावाला में घूमने-फिरने के लिए कुछ बेहतरीन जगहों और मनोरंजन के लिए सबसे अच्छी चीजों की सूची तैयार की है।
इस हिल स्टेशन को ‘सह्याद्री का गहना’ भी कहा जाता है। लोनावला के साथ-साथ इसके करीबी हिल स्टेशन, खंडाला में हनीमून कपल के अलावा लोग अपने परिवारों एवं दोस्तों के साथ घूमने आते हैं। इतना ही नहीं, यह स्थान एडवेंचर पसंद करने वाले लोगों के बीच काफी मशहूर है।
Below images click on post by PRITESH RAMI
No comments:
Post a Comment